Interesting facts About Virat Kohli's first Six Test Double Century | वनइंडिया हिंदी

2020-02-25 1,085

Team India Skipper Virat Kohli has smashed seven double centuries in test cricket so far. Virat Kohli has broken many records in Test cricket. Virat Kohli scored his seventh double hundred against South Africa in the second Test. He became only the fourth captain to score a century in his 50th Test as captain. He also became the first Indian batsman to score 40 international centuries as captain, scoring 21 in ODIs and 19 in Tests. Here is Interesting facts about Virat Kohli's first six double centuries.

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली मौजूदा समय में दुनिया के नंबर एक टेस्ट बल्लेबाज हैं. वनडे क्रिकेट की तरह टेस्ट क्रिकेट में भी विराट कोहली ने ढेरों रिकॉर्ड्स बनाए हैं. बतौर कप्तान तो कोहली के नाम टेस्ट में कई बड़े रिकॉर्ड्स दर्ज है. उन्होंने 7 दोहरे शतक अब तक लगाए हैं. हालांकि, ये आंकडें भविष्य और बढ़ने वाले हैं. बहरहाल, इस ख़ास वीडियो में हम आपको बताने जा रहे हैं विराट कोहली के पहले छह दोहरे शतक के पीछे की कुछ दिलचस्प बातें. आपको जानकर हैरानी होगी कि विराट कोहली ने जो छह दोहरे शतक लगाए. वो 18 महीने के भीतर आए. इतने कम समय में विश्व के किसी भी बल्लेबाज ने छह दोहरे शतक लगाए हैं. विराट कोहली ने जुलाई 2016 से लेकर दिसंबर 2017 के बीच 6 दोहरे शतक लगाए.

#ViratKohli #DoubleCentury #TeamIndia